CDSL ने शनिवार 04/05/2024 को अपने Q4 के नतीजे जारी किए साथ ही 22 Rs (19 Rs. Dividend + 3Rs special Dividend) का डिविडेंड की भी घोषणा की।
Q4 Result:
- कंपनी ने मार्च 2024 में 241 करोड की आय अर्जित की हैं इसी दौरान मार्च 2023 में कंपनी की आय 125 करोड़ थी, तथा दिसंबर में इसकी आया 214 करोड़ थी ।
- मार्च 2024 में कंपनी का मार्जिन 61% इसी दौरान मार्च 2023 में 53% था । जबकि दिसंबर 2023 में कंपनी का मार्जिन 61 % रहा ।
- अब देखते हैं कंपनी का मुनाफा तो मार्च 2024 में कंपनी का मुनाफा 129 करोड़ रहा जबकि यहीं मार्च 2023 में यह मुनाफा 63 करोड़ था । जबकि यहीं मुनाफा दिसंबर में देखते हैं तो 107 करोड़ का रहा ।
CDSL क्या करती हैं :
सबसे बड़ा सवाल निकाल कर आता हैं आखिर कंपनी करती क्या हैं तो जो हम अपने DEMATE खाते खोलते हैं उन्हें सहज कर रखने का काम इसी के तहत किया जाता हैं
इसके पास कुल खाते 14 करोड़ से भी अधिक हैं और जैसे जैसे मार्केट आगे बढ़ेगा तो इसके तहत आने वाले खातों की संख्या भी बढ़ती जाएगी । जिसका सीधा फायदा कंपनी की ग्रोथ पर पड़ेगा ।
CDSL कमाती कैसे हैं:
अब हम देखते हैं कंपनी अपनी कमाई कैसे करती हैं, तो सबसे पहले जब आप अपना DEMATE खाता खोलते हैं और उसमें किसी कंपनी का कोई शेयर खरीदते हैं ।
अब आप देखते हैं कि जिस शेयर को आपने खरीदा था वो अब आप बेचना चाहते हैं तब आप कुछ चार्ज देते हैं जैसे ब्रोकरेज आदि कुछ चार्ज उनमें से ही एक चार्ज होता हैं जिसे हम DP चार्ज कहते हैं यहा DP ( (Depository Participant) हैं ।
DP Charge 13.50 + 18%GST
तो कंपनी यह चार्ज तब लेती हैं जब आप शेयर बेचते हैं और ये चार्ज हर दिन लगता हैं और प्रत्येक शेयर पर लगता हैं ।
Fundamentals of CDSL:
कंपनी Fundamental काफी strong हैं
MARKET CAP- 12732 CR
STOCK P/E – 52
TECHNICAL-
stock ने अभी WEEKLY CHART पर एक inside bar बनाया हुआ है इस समय अगर सपोर्ट की बात की जाए तो 1950 पर सपोर्ट हैं और 2195 पर resistence हैं ।
अस्वीकरण – यह पोस्ट सिर्फ educational purpose के लिए हम किसी को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते ।